व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल ने अपना भव्य वार्षिक समारोह नेचर’स निर्वाण 2025 का आयोजन संजीव कुमार ऑडिटोरियम में अत्यंत हर्ष, रचनात्मकता और प्रेरणा से परिपूर्ण वातावरण में किया। यह शानदार आयोजन विद्यालय की समग्र शिक्षा, कलात्मक उत्कृष्टता और मूल्य-आधारित शिक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण बना, जिसे अभिभावकों, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने अत्यधिक सराहा।
इस प्रतिष्ठित समारोह की शोभा विद्यालय के माननीय चेयरमैन डॉ. वी. के. शर्मा एवं आशा मैम की गरिमामयी उपस्थिति से और भी बढ़ गई। उनका स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का सशक्त स्रोत बना, जिसने पूरे कार्यक्रम को उद्देश्य और आत्मीयता से भर दिया।

नेचर’स निर्वाण की थीम को प्रस्तुत करने हेतु प्रस्तुतियों की एक सुविचारित श्रृंखला दिखाई गई, जिसने मानव और प्रकृति के बीच के गहरे संबंध को अत्यंत सुंदर ढंग से दर्शाया। मधुर संगीत प्रस्तुतियाँ, मनमोहक नृत्य, प्रभावशाली नाट्य मंचन और सशक्त दृश्य कथानक के माध्यम से प्रत्येक प्रस्तुति में रचनात्मकता, अनुशासन और पर्यावरणीय चेतना की झलक स्पष्ट दिखाई दी। विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और गरिमा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. वी. के. शर्मा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के असाधारण प्रयासों की सराहना की तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ रचनात्मकता के पोषण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भव्य मंच आत्मविश्वासी, संवेदनशील और उत्तरदायी वैश्विक नागरिकों के निर्माण में सहायक होते हैं। वहीं आशा मैम ने विद्यार्थियों की लगन, ऊर्जा और कलात्मक अभिव्यक्ति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूर्विका सोलंकी ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि नेचर’स निर्वाण 2025 केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पर्यावरणीय उत्तरदायित्व, टीम भावना और आत्म-अभिव्यक्ति के मूल्यों को सुदृढ़ करने वाली एक सार्थक यात्रा थी। उन्होंने अभिभावकों के निरंतर सहयोग और विश्वास के लिए भी हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सुचारु एवं प्रभावशाली संचालन शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ के अथक परिश्रम, सूक्ष्म योजना और उत्कृष्ट समन्वय का परिणाम था। अभिभावकों और अतिथियों ने प्रत्येक बच्चे की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को निखारने हेतु व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रदान किए गए मंच की भव्य प्रशंसा की।
यह संध्या प्रेरणादायक और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जो सभी के मन में अविस्मरणीय स्मृतियाँ और नव उद्देश्य की भावना छोड़ गई। नेचर’स निर्वाण 2025 को एकता, मूल्यों और कलात्मक उत्कृष्टता के भव्य उत्सव के रूप में सदैव याद किया जाएगा, जो शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल की दूरदृष्टि को पुनः सुदृढ़ करता है

