टेक्सटाइल मशीनरी के लिए नई योजना जारी हो इससे पहले पुरानी का लाभ लेने की मची होड़

सूरत। टेक्सटाइल सेक्टर में मशीनरी अपग्रेडेशन के लिए 1 फरवरी को घोषित होने वाले केंद्रीय बजट में संभवत: 25 से 30 फीसदी सब्सिडी वाली नई टीटीडीएस ( टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट स्क्रीम ) योजना घोषित हो सकती है। ऐसे में इससे पूर्व पुरानी योजना टफ का लाभ लेने की होड़ मची हुई है। करीबन 1500 नए टेक्सटाइल मशीनरी के लिए आवेदन होने की बात उद्योग अग्रणी और कन्सल्ट कह रहे है।

केंद्र सरकार द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर में उपयोग में आनेवाली मशीनरियों के अपग्रेडेशन के लिए टफ योजना का लाभ उद्यमियों को दिया जा रहा है। 31 मार्च 2022 को पूरी होने वाली मशीनरी अपग्रेडेशन की टफ योजना के जगह नई टीटीडीएस योजना लाने की तैयारी हो चुकी है।

योजना के ड्राफ्ट को लेकर उद्योग की अगुवाई करने वाली संस्थाओं के साथ टेक्सटाइल कमिशनर और सचिव ने वीडियो कॉन्फरस भी करके जरूरी सुझाव मंगवाए है। ऐसे में यह नई योजना घोषित हो इससे पहले पुरानी योजना के तहत आवंटित होने वाले फंड का लाभ उद्यिमयों को मिले इसलिए सूरत के टेक्सटाइल उद्यिमयों द्वारा अर्जिया किए जाने की शुरूआत हो चुकी है। सूरत के उद्योग अग्रणियों के मुताबिक करीबन 1500 नए टेक्सटाइल मशीनों के लिए अर्जिया सूरत के उद्यमियों द्वारा की जा रही है।

योजना के साथ जुड़े कन्सल्टन्ट ने बताया कि टफ योजना के तहत सरकार ने 5151 करोड़ रूपये की मर्यादा तय की थी। जिसमें से करीबन 4700 करोड़ का एलोटमेंट हो चुका है। अब बाकी रह गए 400 करोड़ के फंड के लिए उद्यिमयों ने अर्जिया करना शुरू कर दिया है।

मशीनरी उद्योग के साथ जुड़े उद्यमियों ने बताया कि सूरत में रेपियर, एयरजेट और वॉटरजेट की डिमांड ज्यादा है। इसमें आनेवाले साल में 2 हजार रेपियर मशीन इन्स्टॉल होगी। इसमें से 500 रेपियर आनेवाले 6 से 7 माह में सूरत में होंगे।

The post टेक्सटाइल मशीनरी के लिए नई योजना जारी हो इससे पहले पुरानी का लाभ लेने की मची होड़ first appeared on Bharat Mirror.